मातम में बदली शादी की खुशियां:बरात में शामिल होने गए थे चारों, कार और बस की भिड़ंत में हुई मौत - All Four Gone To Attend A Wedding Procession Died In A Collision Between A Car And A Bus



नेशनल हाइवे-44 दिल्ली के चार युवकों की मौत
- फोटो : अमर उजाला

विस्तार


दिल्ली के नंद नगरी ई-ब्लॉक में सोमवार कोहराम मचा हुआ था। एक साथ चार युवकों की मौत की खबर के बाद पूरे मोहल्ले में सैकड़ों लोगों की भीड़ जुटी थी। लोगों की जुबान पर बस हादसे की बातें और लड़कों का जिक्र था। किसी का भाई चला गया था तो किसी ने अपना पिता व बेटा खोया था। ई-ब्लॉक में इन लड़कों के घरों से परिजनों के रोने की आवाजें आ रही थीं।

Leave a Reply