कातिल फूफा:छह साल के शिवांश की हत्या कर शव बेड में छिपाया, मुंह में कपड़ा ठूंस डेड बॉडी को तेजाब से जलाया - Uncle Killed A Six Year Old Child And Hid His Dead Body In The Bed In Faridabad



इसी बेड में मिला शिवांश का शव
- फोटो : अमर उजाला

विस्तार


फरीदाबाद एनआईटी सेक्टर-5 स्थित भगत सिंह कॉलोनी से 13 नवंबर को गुमशुदा हुए छह वर्ष के बच्चे शिवांश उर्फ छोटू का शव गुरुवार को उसकी बुआ बबीता उर्फ गिल्लो के घर में बेड से बरामद हुआ। पुलिस हत्या के शक में बच्चे की बुआ को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है, जबकि फूफा बलराम को गिरफ्तार कर लिया।

Leave a Reply