Jammu :डीजीपी स्वैन का आदेश- पाकिस्तान में आकाओं और हैंडलरों से किसी भी तरह की बातचीत मानी जाएगी अपराध - Jammu: Dgp Swain’s Order - Any Kind Of Conversation With Handlers And Handlers In Pakistan Will Be Considered



डीजीपी आरआर स्वैन
- फोटो : पुलिस

विस्तार


डीजीपी आर आर स्वैन ने कहा है कि आने वाले दिनों में शून्य आतंकवादी भर्ती सुनिश्चित की जाएगी। पुलिस यह सुनिश्चित करेगी कि कोई आतंकवादी भर्ती न हो और लोगों की जान सुरक्षित रहे। पाकिस्तान में आकाओं व हैंडलरों से किसी भी प्रकार की बातचीत को अपराध माना जाएगा।

जिले में उच्च स्तरीय संयुक्त सुरक्षा समीक्षा बैठक के बाद पत्रकारों से कहा कि भटके हुए युवाओं को वापस लौटने के लिए प्रेरित कर उन्हें उनके माता-पिता को सौंपा जाएगा। जिन

लोगों ने वापस न लौटने का मन बना लिया है या पैसे के लिए काम कर रहे हैं, उनसे सख्ती से निपटा जाएगा। आने वाले दिनों में पुलिस और अन्य सुरक्षा बल यह सुनिश्चित करेंगे

कि कोई भी स्थानीय लड़का आतंकवादी भर्ती में शामिल न हो ताकि जीवन सुरक्षित रहे।

डीजीपी ने कहा कि हम गुमराह युवाओं तक भी पहुंचेंगे और उन्हें वापस लौटने के लिए प्रेरित करेंगे। अगर वे वापस आते हैं तो हम उन्हें प्यार से प्राप्त करेंगे और उन्हें उनके

माता-पिता को सौंप देंगे। पुलिस पाकिस्तान स्थित आकाओं और अपने देश के किसी भी व्यक्ति के साथ किसी भी प्रकार के संचार या बातचीत को अपराध मानेगी। हम ऐसे लोगों के

खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे।

उन्होंने कहा कि ऐसी बैठकें आम जनता की सुरक्षा के लिए एक योजना को अंतिम रूप देने के लिए आयोजित की जाती हैं। ऐसी बैठकों में हम इस बात पर विचार-विमर्श करते हैं कि

बेहतर तालमेल और समन्वय कैसे बनाए रखा जाए। हम आम लोगों के जीवन की रक्षा के उपायों पर भी चर्चा करते हैं।

Leave a Reply