विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर
- फोटो : ANI
विस्तार
इस्राइल और गाजा पट्टी में पैदा हुए अभूतपूर्व मानवीय संकट के बीच हजारों लोगों की मौत की खबरें आ रही हैं। सात अक्टूबर से शुरू हुई लड़ाई का सिलसिला जारी है। लोग जान बचाकर भाग रहे हैं। भारत के भी हजारों नागरिक इस्राइल में रहते हैं। उनकी स्वदेश वापसी के लिए भारत सरकार ऑपरेशन अजय चला रही है।
286 नागरिकों की वापसी, विदेश मंत्री का बयान
इस्राइल के युद्धग्रस्त और संवेदनशील इलाकों में फंसे लोगों के रेस्क्यू के लिए विदेश मंत्रालय की देखरेख में ऑपरेशन अजय के तहत यात्रियों को विमानों में एयरलिफ्ट कर भारत लाया जा रहा है। विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने बताया कि ऑपरेशन अजय के तहत 286 नागरिकों को भारत लाया जा रहा है।
External Affairs Minister Dr S Jaishankar tweets, “Operation Ajay moves forward. 286 more passengers are coming back to India. Also carrying 18 Nepalese citizens.” pic.twitter.com/iaUnI1yyGg
— ANI (@ANI) October 17, 2023