Israel:हमास के नरसंहार का इस्राइल ने जारी किया वीडियो, लोगों को बेरहमी से गोलियां मारते दिखे बंदूकधारी - Israel Share Another Video Of Hamas Massacre Seen Gunmen Shooting People In Music Festival Near Gaza



इस्राइल द्वारा जारी वीडिया को स्क्रीनग्रैब
- फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


इस्राइल ने हमास के आतंकियों द्वारा बीती 7 अक्तूबर को किए गए नरसंहार का एक और वीडियो साझा किया है। यह फुटेज सिक्योरिटी कैमरे में कैद हुआ, जिसमें बंदूकधारी बेरहमी से लोगों को मारते दिख रहे हैं। वीडियो में दिख रहा है कि हमास के आतंकी किस तरह से लोगों का पीछा कर उन्हें नजदीक से गोली मार रहे हैं।

‘अच्छाई और बुराई के बीच लड़ाई’

बता दें कि हमास के हमले के जवाब में इस्राइल गाजा पट्टी पर हमास के ठिकानों पर बमबारी कर रहा है, जिसमें हजारों लोग मारे जा चुके हैं। इसे लेकर इस्राइल की दुनियाभर में आलोचना हो रही है। ऐसे में इस्राइल की सरकार ने भी हमास के आतंकियों के हमले की वीडियो जारी की है ताकि जनमत को अपने पक्ष में मोड़ा जाए। इस्राइल के विदेश मंत्रालय से जुड़े एक हैंडल से सोशल मीडिया पर यह वीडियो शेयर किया गया है। इस वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है ‘यह लड़ाई अच्छाई और बुराई के बीच है’।

किबुत्ज अलुमिम का बताया जा रहा वीडियो

वीडियो में दिख रहा है म्यूजिक फेस्टिवल के दौरान लोग हमास के आतंकियों से जान बचाकर भाग रहे हैं। वीडियो के अंत में दिख रहा है कि हमास के आतंकी एक महिला का पीछा करते हैं और उसे नजदीक से गोलियां मार देते हैं। जिससे महिला वहीं गिर पड़ती है। वीडियो में आवाज नहीं है। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि यह वीडियो फुटेज किबुत्ज अलुमिम की है। बता दें कि अंतरराष्ट्रीय दबाव के चलते इस्राइल पर गाजा पट्टी में सीजफायर करने का दबाव है।

गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय का दावा है कि इस्राइली हमले में अब तक गाजा पट्टी में 13,300 लोग मारे गए हैं, इनमें 5600 बच्चे शामिल हैं। वहीं हमास के 7 अक्तूबर के हमले में इस्राइल में 1400 लोगों की मौत हुई थी और 240 लोगों को बंधक बनाया गया था। पश्चिमी देश इस्राइल का समर्थन कर रहे हैं लेकिन गाजा में मृतकों का आंकड़ा जिस तेजी से बढ़ रहा, उसके बाद इस्राइल पर भी सीजफायर का दबाव बढ़ता जा रहा है।

Leave a Reply