भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया विश्व कप 2023 फाइनल
- फोटो : अमर उजाला
विस्तार
इंतजार की घड़ियां खत्म होने को हैं और दिल थामकर बैठने का वक्त आ गया है। क्रिकेट के महाकुंभ के फाइनल की सेज सज कर तैयार है और रविवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इस बात का फैसला हो जाएगा कि भारत तीसरी बार विश्व चैंपियन बनेगा या ऑस्ट्रेलिया फिर टीम इंडिया के मंसूबों पर पानी फेरकर छठा विश्व खिताब अपनी झोली में डालेगा। फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दोपहर दो बजे शुरू होगा, जबकि टॉस इससे आधे घंटे पहले यानी डेढ़ बजे होगा।