Hamas:हमास ने कहा- हम इस्राइल की धमकियों से नहीं डरते, गाजा के लोगों के लिए जस्टिन ट्रूडो ने की यह मांग - Hamas Says We Not Afraid Of Israel Threats Justin Trudeau Demands Corridor For People Of Gaza



Israel Hamas war
- फोटो : PTI

विस्तार


इस्राइल हमास के खिलाफ पिछले 10 दिनों से युद्ध जारी है, जिसमें हजारों लोगों की मौत हो गई है। इस बीच आतंकी संगठन हमास ने बड़ा बयान दिया है। हमास का कहना है कि वह इस्राइल सरकार की धमकियों से नहीं डरता है और उनके लड़ाके इसके लिए तैयार है। दरअसल, इस्राइली सरकार ने पिछले दिनों कहा था कि हम गाजा के लोग पट्टी छोड़ दे क्योंकि, इस्राइली सेना गाजा को तबाह कर देगी।

हमास समूह के प्रवक्ता अबू ओबेदेह ने सोमवार को कहा कि गाजा में करीब 200 से 250 लोगों को बंधक बनाया गया है। बंधकों में इस्राइली नागरिकों सहित अन्य देश के लोग भी शामिल हैं। उन्होंने साफ किया कि विदेशी नागरिक हमारे मेहमान हैं, जिन्हें परिस्थितियां अनुकूल होते ही छोड़ दिया जाएगा। ओबेदेह ने बताया कि एजेदीन अल-कसम ब्रिगेड के हमले के बाद से 200 लोगों को बंधक बनाया गया है। वहीं, बाकि 50 लोगों को अन्य प्रतिरोध गुटों ने बनाया है। हमास के प्रवासी कार्यालय के प्रमुख मेशाल ने कहा कि इस्राइली जेलों में बंद 6000 फलस्तीनी नागरिकों की रिहाई के लिए बंधकों का उपयोग किया जाएगा।

कनाडा के प्रधानमंत्री ने किया यह आह्वान

इसके अलावा, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने गाजा में एक मानवीय गलियारे की स्थापना का आह्वान किया, जिससे 2.3 मिलियन निवासियों को सहायता प्रदान की जा सके। ट्रूडो ने कहा कि गाजा के नागरिकों को भोजन-पानी जैसी आपूर्ति पहुंचाना अनिवार्य है। ट्रूडो ने साफ किया कि कनाडा इस्राइल के आत्मरक्षा के अधिकार का समर्थन करता है। संघर्ष के समय में नियमों का पालन किया जा सके। आतंकवाद बचाव योग्य नहीं है।

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने भी की थी टिप्पणी

ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने सोमवार को संसद सत्र को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि पिछले सप्ताह इस्राइल में शुरू हुए युद्ध ने दुनिया को झकझोर दिया है। युद्ध में हजारों लोगों की जान जा चुकी है और न जाने कितने लोग घायल हो गए हैं। हमास के आतंकियों ने बुजुर्गों, महिलाओं, बच्चों और शिशुओं को भी नहीं बख्शा, उन्होंने सब की हत्या की। लोगों के अंग भंग कर दिए गए। लोगों को जिंदा जला दिया गया। यह नरसंहार है। यह अमानवीय है। हम इस नरसंहार में इस्राइल के साथ खड़े हैं। मैं यहूदी लोगों से सीधा कहना चाहता हूं कि हम आज भी आपके साथ खड़े हैं और हमेशा आपके साथ खड़े रहेंगे। इस्राइल विश्व में यहूदी लोगों के लिए सुरक्षित स्थान है। इस्राइल के अस्तित्व पर हमला किया गया है। हम आपकी सुरक्षा के लिए वह सब कर रहे हैं, जो भी हम कर सकते हैं।

Leave a Reply