Bihar News :बालू माफिया की मनमानी, दारोगा की कुचल कर जान ली; अवैध बालू ले जाते ट्रैक्टर को रोकने पर चढ़ा दिया - Bihar Police Sub Inspector Killed By Sand Mafia In Jamui Bihar, Sand Loaded Tractor Crushes Two Policemen



दारोगा प्रभात रंजन की फाइल फोटो।
- फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बिहार में बालू माफियाओं की मनमानी बढ़ती ही जा रही है। अवैध खनन के लिए वह किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं। जमुई के गरही थाना क्षेत्र अंतर्गत महुलिया टांड़ गांव के पास तेज रफ्तार बालू लदे ट्रैक्टर ने बाइक सवार गरही थाने के अपर थानाध्यक्ष (दारोगा) प्रभात रंजन व एक जवान को कुचल दिया। इसमें दारोगा की मौके पर ही मौत हो गई जबकि जवान की हालत गंभीर है। इधर, हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर छोड़कर मौके से फरार हो गया।

गया में भी पुलिस पर हमला

वैशाली के रहने वाले थे दारोगा प्रभात रंजन

हादसे के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। ट्रैक्टर चालक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस संभावित स्थानों पर छापेमारी कर रही। इधर, घटना में घायल हुए एक होमगार्ड जवान का इलाज शहर के प्राइवेट हॉस्पिटल में चल रहा है। मृत दारोगा की पहचान वैशाली जिले के महनार निवासी प्रभात रंजन के रूप में हुई।

Leave a Reply