Assembly Election Live:पीएम मोदी बोले-अहंकार किसी का भी हो उसे टिकने नहीं देता, Brs में भी मुझे वही दिखता है - Assembly Election 2023 Live Updates Mp Chhattisgarh Rajasthan Telangana Election News In Hindi


06:50 PM, 07-Nov-2023

कांग्रेस पर निशाना

पीएम मोदी ने कहा कि पवन मंच पर मेरे साथ हैं, लेकिन जमीन पर तूफ़ान है। मैं यहां इस मैदान पर भी बदलाव की आंधी महसूस कर सकता हूं। आप अलग-अलग हिस्सों से आए हैं और यह तेलंगाना का और एक स्पष्ट संदेश लाया है कि तेलंगाना को बीजेपी पर भरोसा है। उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस BRS की C टीम है। दोनों(कांग्रेस-BRS) के DNA में तीन बातें सामान्य है और वह परिवारवाद, भ्रष्टाचार और तुष्टीकरण हैं।

06:46 PM, 07-Nov-2023

पीएम मोदी ने बीआरएस पर साधा निशाना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जन सेना पार्टी के अध्यक्ष और अभिनेता पवन कल्याण हैदराबाद में एक सार्वजनिक रैली में शामिल हुए। यहां आयोजित जनसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस मैदान का मेरे जीवन में बहुत बड़ा स्थान है। 2013 में आप सबने मुझे इसी मैदान में बुलाया था। आपने टिकट रखा था कि जो मोदी जी की सभा में आना चाहता है उसे टिकट खरीदना पड़ेगा। इसकी खबर पूरे विश्व में फैल गई थी। इसी मैदान में मोदी को प्रधानमंत्री बनाने की पक्की नींव रखने का काम हुआ। इस मैदान के आशीर्वाद ने मोदी को प्रधानमंत्री बना दिया और इसी मैदान के आशीर्वाद से भाजपा का पहला मुख्यमंत्री बैकवर्ड मुख्यमंत्री यहीं से बनेगा।

उन्होंने आगे बीआरएस पर निशाना साधते हुए कहा कि अहंकार किसी का भी हो उसे टिकने नहीं देता है। BRS के नेताओं में भी वही अहंकार दिखता है। 2019 के लोकसभा चुनाव में तेलंगाना के लोगों ने ऐसे अहंकारी सीएम को अपने वोट की ताकत से जवाब दिया था। इसी बौखलाहट में यहां के नेता मोदी को गाली देते रहते हैं। BRS के भ्रष्टाचार के तार दिल्ली के शराब गोटाले से भी जुड़े हुए हैं। आज मैं ऐसे लोगों को डंके की चोट पर कहना चाहता हूं भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई होके रहेगी, जिन्होंने जनता को लूटा है उन्हें लौटाना ही पड़ेगा।

05:57 PM, 07-Nov-2023

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैदराबाद में आयोजित एक जनसभा में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने रोड शो कर लोगों का अभिवादन भी किया।

05:30 PM, 07-Nov-2023

अमित शाह ने अशोक गहलोत पर साधा निशाना

राजस्थान के नागौर में परबतसर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अशोक गहलोत पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि राज्य के सीएम राजस्थान की जनता से वोट मांगने से पहले उस लाल डायरी में क्या है ये जनता को बताए। सचिवालय में रेड होती है तो सचिवों के कमरे से एक किलो सोना और ढाई करोड़ नकद मिलता है। गहलोत साहब ये किसका है? इस पर वो कुछ नहीं कहते हैं?

02:00 PM, 07-Nov-2023

हैदराबाद के निजामाबाद में चुनाव आयोग के अधिकारियों द्वारा बीआरएस एमएलसी के कविता के वाहन की जांच की गई।

01:28 PM, 07-Nov-2023

‘जहां कांग्रेस, वहां भ्रष्टाचार’: जेपी नड्डा

मध्य प्रदेश के बड़वाह में भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की सरकार जहां-जहां और जब-जब आई है, वहां-वहां भ्रष्टाचार, अत्याचार, अनाचार… ये सारे कांग्रेस पार्टी के साथ जुड़े हुए हैं। जहां कांग्रेस रहेगी, वहां भ्रष्टाचार रहेगा, वहां अकर्मण्यता रहेगी, वहां अत्याचार होगा और जहां भाजपा सरकार रहेगी वहां विकास होगा।

01:28 PM, 07-Nov-2023

मध्य प्रदेश के ओरछा में समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, ‘हमने तय किया है कि जीतने के बाद हम लगातार यहां काम करेंगे। अगर हम मध्य प्रदेश में सफल हुए तो किसानों को सम्मान दिलाने के लिए काम करेंगे… इस लड़ाई में हमारा साथ दें।’

01:26 PM, 07-Nov-2023

कांग्रेस ने देश को आतंकवाद की समस्या दी: सीएम योगी

मध्य प्रदेश के जनपद शाजापुर के शुजालपुर विधानसभा क्षेत्र में एक जमसभा को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘कांग्रेस ने देश को आतंकवाद, उग्रवाद, नक्सलवाद की समस्या दी। भ्रष्टाचार के कारण देश की छवि को धूमिल किया। जब आने वाली पीढ़ी कांग्रेस का इतिहास पढ़ेगी तो तब कांग्रेस को वोट देने की बात तो दूर वे कांग्रेस को छूने के लिए भी नहीं तैयार होगी। कांग्रेस ने हमारे इतिहास को पग-पग पर कलंकित करने का काम किया है। कांग्रेस के समय इतिहास में हमें पढ़ाया जाता था कि अकबर महान हैं, यानि ये महाराणा प्रताप को महान नहीं मानते थे।’

01:26 PM, 07-Nov-2023

मतदान प्रतिशत अच्छा है: भूपेश बघेल

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, ‘मतदान प्रतिशत अच्छा है। हमने जो ऋृण माफी की है, 200 यूनिट मुफ्त बिजली देने की बात की है इत्यादि इन मुद्दे से लोग प्रभावित हैं इसलिए मतदान प्रतिशत भी बढ़ेगा और वोटर भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। हमें 18 या 19 सीट मिलेगी और 1 सीट धोखे से बीजेपी को मिल सकती है।’

01:23 PM, 07-Nov-2023

औवेसी ने डोर टू डोर अभियान में हिस्सा लिया

एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन औवेसी ने नामपल्ली में ‘डोर टू डोर’ अभियान में हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि तेलंगाना में AIMIM के नौ उम्मीदवार आवाम के दुआ और वोट से दोबारा एमएलए बनेंगे और तीसरी बार केसीआर को अपना मुख्यमंत्री बनाएंगे।

01:22 PM, 07-Nov-2023

कांग्रेस का झूठ का कारोबार: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘एक तरफ भाजपा का संकल्प पत्र है, दूसरी तरफ कांग्रेस का झूठ का कारोबार। आप सभी को कांग्रेस ने विश्वासघात के सिवाय कुछ नहीं दिया है। कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के युवाओं के सपने भी पूरे नहीं किए। इन्होंने तो महादेव के नाम पर भी घोटाला कर दिया। महादेव सट्टेबाजी घोटाले की चर्चा आज देश-विदेश में हो रही है। कांग्रेस ने अपनी तिजोरी भरने के लिए आपके बच्चों से सट्टेबाजी करवाई है।’

11:47 AM, 07-Nov-2023

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के इंदौर दौरे पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ‘प्रियंका गांधी और राहुल गांधी दोनों भाई-बहन लगातार झूठ बोलते हैं और इस कदर झूठ बोलते हैं कि कांग्रेस शासित राज्यों की नाकामियां घोटाले और घपले वे दूसरे राज्यों की सरकारों पर मढ़ देते हैं…दुष्कर्म राजस्थान में होते हैं और आप (प्रियंका गांधी) उन्हें मध्य-प्रदेश पर मढ़ देती हैं। आपको शर्म नहीं आती?’

11:46 AM, 07-Nov-2023

भाजपा ने तेलंगाना में आगामी चुनाव के लिए 12 उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी की।

11:07 AM, 07-Nov-2023

मिजोरम चुनाव: सीएम जोरमथांगा ने डाला वोट

मिजोरम चुनाव | सीएम और एमएनएफ अध्यक्ष जोरमथांगा ने आइजोल उत्तर-द्वितीय विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। सुबह मशीन में तकनीकी खराबी के कारण वह मतदान नहीं कर सके थे।

11:03 AM, 07-Nov-2023

छत्तीसगढ़ चुनाव: नौ बजे तक 9.93 प्रतिशत वोट डले

छत्तीसगढ़ चुनाव के पहले चरण के मतदान में सुबह नौ बजे तक 9.93 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले।

Leave a Reply