Mahua Moitra:एथिक्स कमेटी में तृणमूल सांसद से ‘बेहद निजी’ सवालों के आरोप, विपक्षी सांसदों का वॉकआउट - Mahua Moitra Ethics Committee Meet Opposition Members Walk Out Lok Sabha



Mahua Moitra
- फोटो : Social Media

विस्तार


भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने तृणमूल कांग्रेस की महिला सांसद महुआ मोइत्रा पर संसद में सवाल के बदले पैसे लेने के आरोप लगाए हैं। इस मामले में लोक सभा की एथिक्स कमेटी जांच कर रही है। गुरुवार को पूछताछ के लिए समिति के सामने पेश हुईं महुआ मोइत्रा का आरोप है कि समिति में पूछताछ के दौरान उनसे आपत्तिजनक और बेहद निजी सवाल पूछे गए।

महुआ के साथ दूसरे विपक्षी सांसदों का भी वॉकआउट

लोक सभा की आचार समिति की बैठक के बारे में समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक निजी सवालों के विरोध में महुआ मोइत्रा के साथ दूसरे विपक्षी सदस्यों ने भी बैठक का बहिष्कार किया। समिति के सवालों का विरोध करते हुए महुआ के साथ विपक्षी सांसदों ने सामूहिक वॉकआउट किया। विपक्षी दलों के सांसदों ने बैठक के संचालन के तरीके पर सवाल उठाए।

समिति के अध्यक्ष भाजपा सांसद, महुआ से पूछे निजी और अनैतिक सवाल

लोकसभा आचार समिति की बैठक पर पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक विपक्षी सदस्यों ने पैनल प्रमुख- विनोद कुमार सोनकर पर टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा से व्यक्तिगत, अनैतिक सवाल पूछने के गंभीर आरोप लगाए। खबर के अनुसार, विपक्षी सदस्यों, टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के हंगामे के बाद भी लोकसभा आचार समिति ने विचार-विमर्श जारी रखा। बता दें कि भाजपा सांसद सोनकर उत्तर प्रदेश की कौशाम्बी लोकसभा सीट से सांसद हैं।






Leave a Reply